ॠषि कुमार सिंह॥ भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली। "घर में ठंडे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है। बताओ कैसे लिख दूँ धूप फाल्गुन की नशीली है।"(अदम गोंडवी)

शुक्रवार, अगस्त 08, 2008

फिर भी क्यूँ डटे हैं

सत्ता की चाकरी कर रही मीडिया को हम सब कोसते हैं, लेकिन कभी भी उससे अलग होकर नही बल्कि उसी में रह कर ये सब कहते है , है किसी में इतनी हिम्मत जो उसे छोड़ कर दिखाए । बड़ी आसानी से हम उसे मजबूरी का नाम दे देते हैं । कहते हैं क्या करे भाई !!!! पेट भी तो पलना है । यहाँ जमना है तो अच्चयों को भी लिख डालिए ।
मानती हूँ की मीडिया ने ऐसी शक्ल ले ली है की हर वक़्त पहचानना मुश्किल हो जाता है । सिर्फ़ कमियों को उजागर करना बड़ा आसन काम है ,लेकिन खूबियाँ भी गिनाना चाहिय ,नए विकल्प सुझाने चाहिए ,ताकि एक नई दिशा मिले ।

1 टिप्पणी:

Udan Tashtari ने कहा…

सही कह रहे हैं/