जब ये सारे किसान मर जाएंगे
और कुछ मरे हुए बच जाएंगेतब आलीशान कब्रिस्तानों के बाद भी
बची रह जाएगी ढेर सारी जमीन
छोटे-छोटे टुकड़ों में नहीं
बड़े-बड़े आकारों में होगी जमीन
अमेरिकी फॉर्म हाउस की तरह
फिर कंपनियां करेंगी खेती
इजराइल जैसी वैज्ञानिक खेती
खेतों में दौड़ेगे रोबोट
रोबोट बोएंगे बीज
पौधे उगेंगे एक सीध
दानों की होगी एक नाप
और धीरे-धीरे जैसे कब्रिस्तान में
गलेंगी किसानों की हड्डियां
बढ़ने लगेगी धरती की उर्वरता
जब किसानों की हड्डियां
पूरी तरह गल जाएंगी
तब और लहलहाएगी विकास की खेती,
लोगों को याद आएगी पुरखों की बात,
वाहवाही करेंगे सब
देंगे उन्हें दाद
जिन्होंने बताया है कि
डीहवा पर होत है अच्छी खेती,
एकदम हरेर, करिया-करिया।
-ऋषि कुमार सिंह
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें