ॠषि कुमार सिंह॥ भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली। "घर में ठंडे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है। बताओ कैसे लिख दूँ धूप फाल्गुन की नशीली है।"(अदम गोंडवी)

गुरुवार, अक्तूबर 30, 2008

गुवाहाटी में बम धमाके..

गुवाहाटी सीरियल बम धमाकों में कई लोग मारे गए हैं। गुवाहाटी में यह बम धमाके पान बाजार,डीसी कोर्ट इलाके में हुए हैं...कोकराझार,बोगई गांव और बारपेटा में भी धमाके हुए हैं.। १५ मिनट के भीतर ११ धमाके हुए हैं....करीब दस से ज्यादा लोग मारे गए हैं जबकि ५० से ज्यादा लोग घायल हुए हैं... इससे पहले गुवाहाटी में धमाके होने के बावजूद वहां सुरक्षा इंतजामों को नहीं सुधारा गया. जिसका परिणाम है ये धमाके ...हालांकि अभी किसी संगठन या व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। फोन लाइन्स जाम हो चुकी हैं....

1 टिप्पणी:

Udan Tashtari ने कहा…

अफसोसजनक स्थितियाँ....