ॠषि कुमार सिंह॥ भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली। "घर में ठंडे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है। बताओ कैसे लिख दूँ धूप फाल्गुन की नशीली है।"(अदम गोंडवी)

बुधवार, मई 05, 2010

पत्रकार निरुपमा पाठक की याद में जामिया विश्वविद्यालय में बैठक

साथियों,

      पत्रकार निरुपमा पाठक की ऑनर किलिंग के विरोध में गुरूवार(6मई) को जामिया विश्वविद्यालय के छात्रों की तरफ से एक बैठक रखी गई है। बैठक का मकसद निरुपमा को याद करना है,साथ ही देश में ऐसी और निरुपमाएं न हों इस पर भी विचार करना है।

      आप सभी से अपील है कि अपने व्यस्त समय से कुछ वक्त निकाल कर बैठक में पहुंचे। ताकि पत्रकार निरूपमा को याद करते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए एक जुट हों सकें।

 

दिनांक- 6 मई, 2010 ,गुरूवार        

स्थान- नेहरू गेस्ट हाउस लॉन, जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय

समय- शाम 5.00 बजे

 

निवेदक

जामिया विश्वविद्यालय के छात्र

जर्नलिस्ट्स यूनियन फॉर सिविल सोसायटी(जेयूसीएस)

आईआईएमसी के पूर्व छात्र


गुफरान-09911300375
गौरव-09899684652
रनवीर-09990476926
हिमांशु-098991323387
विजय प्रताप-09015898445
ऋषि कुमार सिंह-09313129941


2 टिप्‍पणियां:

SANJEEV RANA ने कहा…

जानकारी के लिए धन्यवाद

honesty project democracy ने कहा…

अच्छा प्रयास ,ऐसे प्रयास से न्याय को बल मिलता है / आपलोग सच्चाई ईमानदारी से काम कर रहें है ,हमारी शुभकामनाये /