ॠषि कुमार सिंह॥ भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली। "घर में ठंडे चूल्हे पर अगर खाली पतीली है। बताओ कैसे लिख दूँ धूप फाल्गुन की नशीली है।"(अदम गोंडवी)

सोमवार, मई 10, 2010

Justice for Nirupama: Meeting in JNU tonight


साथियों,

   पत्रकार निरुपमा पाठक की ऑनर किलिंग के विरोध में सोमवार, 10 मई को जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय में ऑल इंडिया स्टुडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) और जर्नलिस्ट्स यूनियन फॉर सिविल सोसायटी (जेयूसीएस) की तरफ से एक पब्लिक मीटिंग रखी गई है.

आप सभी से अपील है कि अपने व्यस्त समय से कुछ वक्त निकाल कर बैठक में पहुंचें ताकि पत्रकार निरूपमा को याद करते हुए उन्हें न्याय दिलाने के लिए एकजुट हों सकें.

दिनांक- 10 मई, 2010, सोमवार        

स्थान- कावेरी होस्टल मेस; जवाहर लाल नेहरु विश्वविद्यालय

समय- रात 9.30 बजे

वक्ता- 

आनंद प्रधान,एसोसिएट प्रोफेसर,भारतीय जंनसंचार संस्थान

उमा चक्रवर्ती,इतिहासकार,दिल्ली विश्वविद्यालय

निवेदक

ओंल इंडिया स्टुडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) 

जर्नलिस्ट्स यूनियन फॉर सिविल सोसायटी (जेयूसीएस)  


सम्पर्क

सुचेता डे - 09868383692

शेफालिका शेखर - 09868336118

रनवीर-09990476926

हिमांशु-098991323387

विजय प्रताप-09015898445

ऋषि कुमार सिंह-09313129941


कोई टिप्पणी नहीं: